ये 8 जानवर कुदरत नहीं इंसान की देन हैं!

Sharda singh
Mar 13, 2024

इन जानवरों को कुदरत ने नहीं बल्कि इंसानों ने बनाया है. वैज्ञानिक यह काम दो अलग-अलग प्रजातियों के बीच प्रजनन क्रिया करवाकर करते हैं, जिससे पैदा होने वाले जीव क्रॉस ब्रीड कहलाते हैं. लेकिन इनके बच्चे पैदा करने की संभावना ना के बराबर होती है.

लाइगर

लाइगर फीमेल टाइगर और मेल लायन का क्रॉस ब्रीड है. यह बहुत जल्दी बड़ा होता है, और दुनिया की सबसे बड़ी कैट है. यह दस फीट तक लंबा हो सकता है.

टाइगन

टाइगन मेल टाइगर और फीमेल लायन का क्रॉस ब्रीड है. यह जंगल में नहीं पाए जाते हैं. इन्हें सिर्फ जू में रखने के लिए बनाया गया है.

जोंकी

जोंकी गधा और जेब्रा का क्रॉस ब्रीड है. यह संख्या में बहुत ही कम हैं और सिर्फ जू में देखने के लिए मिलते हैं.

जीप

जीप बकरी और भेड़ का क्रॉस ब्रीड है. यह बहुत ही सोशल एनिमल है. लेकिन यह बहुत ही कम संख्या में मौजूद हैं.

बीफेलो

यह घरेलू गाय और अमेरिकी भैंस का क्रॉस ब्रीड है. इसे स प्रजाति का उद्देश्य बाइसन और गोजातीय नस्लों के गुणों का एक मिक्सचर तैयार करना था.

वॉलफिन

वॉलफिन सिर्फ उन्हीं जगह पर देखने के लिए मिलती है जहां इनकी ब्रीडिंग होती है. यह फास्ट किलर वेल्स और और डॉल्फिन का क्रॉस ब्रीड है.

हिन्नी

हिन्नी मेल हॉर्स और फीमेल डोंकी का क्रॉस ब्रीड है. अमेरिकन डोंकी एंड म्यूल सोसायटी के मुताबिक आज तक सिर्फ एक ही हिन्नी ने बच्चा पैदा किया है.

कामा

कामा ऊंट और लामा का क्रॉस ब्रीड है. इसकी ब्रीडिंग दुबई में हुई है.  इसे बनाने का उद्देश्य लामा से ज्यादा ऊन प्रोडक्शन और ऊंट की स्ट्रेंथ का मिक्चर क्रिएट करना था.

VIEW ALL

Read Next Story